तीन मंजिला बनेगी वाराणसी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग, PM Modi 26 को करेंगे शिलान्यास 

VARANASI AIRPORT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास वर्चुअली करेंगे। इसके बाद, जब पीएम अक्टूबर में काशी आएंगे, तो भूमि पूजन करेंगे। जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री देश के छह एयरपोर्टों के नए टर्मिनल बिल्डिंग का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसमें वाराणसी के अलावा बागडोगरा, शोलापुर, दरभंगा, आगरा और सहारनपुर शामिल हैं। शिलान्यास के मौके पर टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण स्थल के पास एक बड़ा टेंट लगाया जाएगा, जिसमें 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर होगा। 

897 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया टर्मिनल
नए टर्मिनल का निर्माण कार्य 897 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसके लिए अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को टेंडर मिला है। निर्माण कार्य 75,000 वर्गमीटर क्षेत्र में होगा और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाएगा। तीन मंजिला टर्मिनल बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर आगमन, पहले तल पर प्रस्थान और दूसरे तल पर कार्यालय होंगे। इसमें आठ एयरोब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर, 14 सिक्योरिटी काउंटर समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। मुख्य भवन का डिजाइन विश्वनाथ धाम और बीएचयू के सिंह द्वार की तर्ज पर किया गया है। काशी की संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियां भी टर्मिनल के अंदर बनाई जाएंगी। 2010 में बने मौजूदा टर्मिनल की क्षमता केवल 800 यात्रियों की है, जबकि वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 10,000 यात्री यहां से आवागमन करते हैं। ऐसे में नए टर्मिनल की जरूरत महसूस की जा रही थी। 

आसानी से लैंड कर सकेंगे बोइंग विमान 
एयरपोर्ट के विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 550 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है और किसानों से जमीन खरीदने का काम जारी है। भूमि अधिग्रहण के बाद रनवे का विस्तार, आईएलएस कैट-3 प्रणाली की स्थापना, नया कार्गो टर्मिनल, विमान हैंगर, विमान स्टैंड और नया रडार भी स्थापित किए जाएंगे। विस्तार के बाद एयरपोर्ट पर बोइंग विमान आसानी से लैंड कर सकेंगे। वहीं खराब मौसम में भी विमानों को डायवर्ट या निरस्त नहीं करना पड़ेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story