PM Modi वाराणसी से जारी करेंगे किसान सम्मान निधि, जनसभा की तैयारी में जुटा संगठन और प्रशासन 

modi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। यहां किसानों के साथ संवाद करेंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। पीएम लगातार तीसरी बार सांसद चुनने के लिए काशीवासियों का आभार जताएंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी से ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20 करोड़ धनराशि पहुंचेगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर संगठन और प्रशासन तैयारी में जुटा है। 

प्रधानमंत्री राजातालाब के समीप मेहदीगंज में किसान संवाद करेंगे। इसको लेकर अधिकारियों व बीजेपी पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की। इसके बाद मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मातहत अधिकारियों संग सर्किट हाउस में मीटिंग की। इस दौरान उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर सफाई, लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण, पुलिस को सुरक्षा, यातायात विभाग को पार्किंग, बिजली विभाग को विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा में लगभग 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचाने के लिए तकरीबन 5 हजार से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अनुरूप ही पार्किंग स्थल की व्यवस्था कराई जा रही है। 

बीजेपी काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि विधानसभावार 10-10 हजार लोगों को जनसभा में लाने का लक्ष्य दिया गया है। पीएम की जनसभा में किसानों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता और काशीवासी भी रहेंगे। प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। वहीं गंगा आरती में शामिल होंगे। बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन रवाना होंगे। पीएम के आगमन की प्रारंभिक सूचना के आधार पर तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी तक प्रोटोकाल नहीं जारी हुआ है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story