काशी में कल से वॉलीबॉल का ‘महाकुंभ’, पीएम मोदी करेंगे आगाज, सीएम योगी मैदान में भरेंगे जोश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धर्म और संस्कृति की विश्वविख्यात नगरी काशी अब खेलों के एक नए इतिहास की साक्षी बनने जा रही है। 4 जनवरी से सिगरा स्थित नवनिर्मित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ होगा। इस राष्ट्रीय खेल महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों के बीच स्टेडियम में उपस्थित रहकर उनका उत्साह बढ़ाएंगे।

काशी में कल से वॉलीबॉल का ‘महाकुंभ’, पीएम मोदी करेंगे आगाज, सीएम योगी मैदान में भरेंगे जोश  देखें वीडियो   https://livevns.news/Top-Headlines/pm-modi-to-kick-off-volleyball-mahakumbh-in-kashi-from/cid18031161.htm   वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ  अपने शहर के लेकर देश-दुनिया, खेल, धर्म, आध्यात्म, राशिफल, पञ्चाङ्ग तथा फ़िल्म और व्यापार जगत की ताजा-तरीन खबरों को पढ़ने के लिए अभी डाउनलोड करें Live VNS का ऑफिशियल एंड्रॉएड ऐप।  http://play.google.com/store/apps/details?id=in.livevns.app.native

प्रधानमंत्री–मुख्यमंत्री की प्रेरणा से काशी में राष्ट्रीय खेल आयोजन
यह पहली बार है जब पूर्वांचल की धरती पर इतने बड़े स्तर की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि यह चैंपियनशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ विजन को समर्पित है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का उद्देश्य वॉलीबॉल को सिर्फ स्टेडियमों तक सीमित न रखकर काशी के गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचाना है।

a

अंतरराष्ट्रीय निगरानी, अत्याधुनिक कोर्ट की व्यवस्था
महापौर ने बताया कि काशी के इतिहास में यह पहला अवसर है जब अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के ऑब्जर्वर स्विट्जरलैंड से प्रतियोगिता की निगरानी करेंगे। मैचों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड और राजस्थान से विशेष टेराफ्लेक्स कोर्ट मंगाए गए हैं, जिन्हें स्टेडियम के दो इंडोर और दो आउटडोर कोर्ट में तैयार किया गया है।

31 राज्यों की 73 टीमें, 1000 से अधिक खिलाड़ी मैदान में
चैंपियनशिप में देश के 31 राज्यों से आई कुल 73 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 30 पुरुष और 28 महिला टीमें शामिल हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, पंजाब सहित देशभर की टीमें वाराणसी पहुंच चुकी हैं। प्रतियोगिता में कुल 1022 से अधिक खिलाड़ी और स्टाफ भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए शहर के प्रमुख होटलों के साथ-साथ स्टेडियम के नवनिर्मित छात्रावास में भी व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है।

D

श्रेयांस और प्रियंका संभालेंगे यूपी टीम की कमान
चयनकर्ताओं ने कड़ी मेहनत के बाद 14-14 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की पुरुष और महिला टीमों का चयन किया है। पुरुष टीम की कप्तानी श्रेयांस सिंह (उत्तर प्रदेश पुलिस) को सौंपी गई है, जबकि वाराणसी के अभिषेक मिश्रा को सेंटर ब्लॉकर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। महिला टीम की कमान प्रियंका (उत्तर प्रदेश पुलिस) संभालेंगी और वाराणसी की अग्रिमा त्रिपाठी सेटर की भूमिका में नजर आएंगी।

a

‘नंदू’ और ‘नीरा’ बने आयोजन के शुभंकर
पूरे स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आयोजन को विशेष बनाने के लिए काशी की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हुए ‘नंदू’ (नंदी) और ‘नीरा’ (गंगा डॉल्फिन) को प्रतियोगिता का शुभंकर बनाया गया है। सुरक्षा से लेकर खिलाड़ियों के स्वागत तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। जिला और पुलिस प्रशासन ने वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

आठ दिन, चार कोर्ट और जबरदस्त मुकाबले
चार कोर्ट पर आठ दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लीग चरण के दौरान रोजाना करीब 30 मुकाबले खेले जाएंगे। गत विजेता राजस्थान (पुरुष) और भारतीय रेलवे (महिला) अपनी साख बचाने उतरेंगे, जबकि मेजबान उत्तर प्रदेश की टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

शाही मेहमाननवाजी और काशी दर्शन
देशभर से आए लगभग 1250 खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए शाही मेहमाननवाजी की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को बनारसी व्यंजनों का स्वाद चखाने के साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से काशी विश्वनाथ धाम सहित अन्य पौराणिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे।

a

काशी को स्पोर्ट्स टूरिज्म हब बनाने की दिशा में कदम
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयोजित यह प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि काशी को ‘स्पोर्ट्स टूरिज्म हब’ के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है। आने वाले वर्षों में इससे और बड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का मार्ग प्रशस्त होगा।

देखें वीडियो 

Share this story