पीएम मोदी संपूर्णानंद में आधी आबादी से करेंगे संवाद, सीपी ने देखी तैयारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) फिर काशी (Kashi) भ्रमण पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampunannd Sanskrit university) में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में 25 हजार महिलाओं को जुटाने के लिए बीजेपी (BJP) ने जोर लगाया है। वहीं जिला प्रशासन भी अपने स्तर से तैयारी में जुटा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (Police commissioner Mohit Agrawal) ने शनिवार को संपूर्णानंद में तैयारी देखी। 

vns

सीपी ने विश्वविद्यालय के प्रस्तावित मार्गों, रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड के हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था अन्य मुद्दों पर मातहत अधिकारियों के साथ चर्चा की। वहीं सुरक्षा प्वाइंट्स को देखा। उन्होंने पीएम के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

vns

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था करने, रूट डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर जरूरी निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। वरना संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा (S. Chanappa) , अपर पुलिस आयुक्त काशी जोन चंद्रकांत मीना समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story