PM Modi संत शिरोमणि की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण, मंडलायुक्त, डीएम और पुलिस कमिश्नर ने देखी तैयारी
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन व वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास जन्मस्थली का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना के अंतर्गत मूर्ति पैडस्टल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। अधिशासी अभियंता से निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी दौरे के दौरान संत रविदास जन्मस्थली पहुंचकर संत शिरोमणी की प्रतिमा का लोकार्पण कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन तैयारी में जुटा है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिले में गुरु रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धन के पर्यटन विकास के अन्तर्गत प्रस्तावित पार्क की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है। वर्तमान तक लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। स्थल पर कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने संत रविदास जयंती पर 2019 में संत रविदास मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हुए प्रतिमा की आधारशिला रखी थी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक करोड़ रुपये की लागत से मंदिर परिसर की बाउंड्री कराई है। प्रतिमा स्थापित करने के लिए 10 फीट ऊंचा चबूतरा 50 लाख रुपये में बनवाया गया है। मंदिर का 3.6 एकड़ जमीन में विस्तार होना है। सत्संग हाल बनकर तैयार हो गया है। मंदिर पहुंचने में संत अनुयायियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हाईवे से सीधी सड़क बनाने, पार्क, लाइब्रेरी समेत अन्य विकास कार्य तेजी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी, वीडीए के अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा, अरविंद शर्मा आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।