काशी को हजारों करोड़ के परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी, संत रविदास के भक्तों को करेंगे संबोधित
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पीएम मोदी 23 फरवरी को पूर्वाह्न सम्मानित करेंगे। उसी दिन सीरगोवर्द्धनपुर में जनसभा हो सकती है। जनसभा के दौरान वह हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
मोदी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में संभावित कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। उसके बाद सीरगोवर्द्धनपुर जाएंगे। वहां संत रविदास के भक्तों को संबोधित करने के साथ ही संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके बाद करखियांव में स्थित अमूल डेयरी के प्लांट का उनके हाथों से लोकार्पण होगा। वहीं पर जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।