पीएम मोदी 20 को आएंगे वाराणसी, 1300 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तैयारी में जुटा अमला
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान 1300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरे में 460 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और 900 करोड़ रुपये की सात नई परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों और परियोजनाओं के सत्यापन में जुटा हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का यह वाराणसी प्रवास लगभग पांच घंटे का होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री सबसे पहले हरहुआ-संदहा रिंग रोड पर स्थित हरिहरपुर में निर्मित शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह 'स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी' अभियान के लाभार्थियों से संवाद करेंगे, जो इस अस्पताल के माध्यम से नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सिगरा स्टेडियम स्थित नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। यहां वे विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है। यही पर प्रधानमंत्री मोदी 14 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जो पहले से ही बनकर तैयार हो चुकी हैं। साथ ही, 900 करोड़ रुपये की सात नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जो काशी के विकास को और गति देंगी।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोकार्पण और शिलान्यास के लिए परियोजनाओं की अंतिम सूची एक-दो दिन में तैयार हो जाएगी। इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य वाराणसी के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे की सुविधाएं प्रदान करना है। वाराणसी के विकास को प्रधानमंत्री मोदी हमेशा प्राथमिकता देते रहे हैं। इस दौरे के माध्यम से एक बार फिर काशीवासियों को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।