पीएम मोदी करखियांव अमूल प्लांट का करेंगे उद्घाटन, मंडलायुक्त ने देखी तैयारी, दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी आगमन के दौरान करखियांव स्थित बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट) का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयारी देखी। वहीं जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

vns

मंडलायुक्त ने परिसर का निरीक्षण करते हुए सभा स्थल पर भूमि समतलीकरण का आदेश दिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले स्टेज, सभास्थल पर लोगों के प्रवेश आदि की व्यवस्था देखी। प्लांट में साइलो के साथ ही प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, चिलिंग, ब्यावलर समेत लगभग शत प्रतिशत मशीनें इंस्टाल हो चुकी हैं। दुध, छाछ तथा दुग्ध उत्पादों से बनने वाले लाल पेड़ा, लौंगलता का निर्माण प्लांट में शुरू हो चुका है। 

प्लांट शुरू होने से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लगभग एक लाख पशुपालकों को लाभ होगा। अमूल की ओर से चंदौली समेत आसपास के जिलों में दूध कलेक्शन प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट) तथा भेल इंडिया से जुड़े प्राधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story