हेलिपैड सुविधा वाला देश का पहला गंगा घाट बनेगा नमो घाट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान काशीवासियों को दर्जनों परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें नमो घाट पर हेलिकाप्टर सेवा भी शामिल है। इसके साथ ही नमो घाट हेलिकाप्टर सेवा वाला देश का पहला गंगा घाट बन जाएगा। पीएम करखियांव में अमूल बनास डेयरी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। 

नमो घाट पर हेलिपैड का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पर्यटन सेक्टर में और बूम आएगा। पर्यटन विभाग के अनुसार पहली सेवा काशी-अयोध्या के बीच शुरू होगी। आगरा, अयोध्या में हेलिकाप्टर सेवा का संचालन करने वाली कंपनी ही इसका संचालन करेगी। नमो घाट देश का पहला ऐसा गंगा घाट होगा, जहां हेलिकाप्टर सेवा का लाभ पर्यटकों को मिलेगा। पर्यटन अधिकारियों के अनुसार काशी से अयोध्या, आगरा और चित्रकूट, प्रयागराज और मथुरा तक की सैर पर्यटकों को कराई जाएगी। नमो घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन के साथ ही ओपन एयर थियेटर, विसर्जन कुंड, बाथिंग कुंड, चेंजिंग रूम व फ्लोटिंग जेटी का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा फूड कोर्ट, प्ले जोन, वीआईपी लाउंज, पार्किंग आदि की व्यवस्था रहेगी। 

अमूल प्लांट बनास काशी संकुल का निर्माण 30 एकड़ में कराया गया है। इसकी शुरूआत होने से वाराणसी समेत पूर्वांचल के दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छा मौका मिलेगा। यहां 8 लाख लीटर दूध का प्रोसेसिंग संयत्र है। इस पर 622 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वर्तमान में बनास डेयरी का कारोबार 47 जिलों के 4600 गांवों में फैला हुआ है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story