वाराणसी को कल पीएम देंगे 3200 करोड़ के 17 परियोजनाओं की सौगात, सिगरा स्टेडियम में जुटेंगे 50 हजार काशीवासी, हर्षोल्लास के साथ होगा स्वागत
वाराणसी में भव्य स्वागत की तैयारियां
प्रधानमंत्री मोदी की हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद वाराणसी में यह पहली यात्रा है। सिगरा स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, और यहां करीब 50,000 लोगों के जुटने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शहर भर में ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की व्यवस्था की गई है। बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। काशीवासी उनका स्वागत करने के लिए तत्पर हैं। यहां उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जायेगा। इस दौरान ढोल-नगाड़े बजाने के साथ ही पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा। हिंदुस्तान 2047 तक ज़रूर विकसित भारत बनेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।