PM Modi वाराणसी में करेंगे रोड-शो, बरकी में जनसभा, तैयारियां जोरों पर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक रोड-शो करेगे। वहीं बरकी में उनकी जनसभा होगी। रोड-शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े बीजेपी कार्यकर्ता व काशीवासी पीएम का स्वागत करेंगे। उनके ऊपर पुष्प वर्षा की जाएगी। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। वहीं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को सफल बनाने में जोर-शोर से जुटे हैं। 

पीएम 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। यह उनका 42वां दौरा होगा। भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, अरविंद पटेल और नवरतन राठी सहित अन्य पदाधिकारी शनिवार को बरकी गांव स्थित प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पहुंचे। दिलीप पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। काशीवासी अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा की सफलता के लिए जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। 


ड्रोन से निगरानी, जमा होंगे लाइसेंसी असलहे 
बरकी गांव में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रहेगी। ड्रोन से जनसभा स्थल की निगरानी की जा रही है। एडीसीपी गोमती जोन सरवनन टी. ड्रोन की मदद से जनसभा स्थल के आसपास के गांवों का काफी देर तक जायजा लिया। एडीसीपी गोमती जोन के निर्देश पर जनसभा स्थल और बरकी व आसपास के गांवों में पुलिस व लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की सक्रियता बढ़ा दी गई है। उधर, बरकी, मिल्कीपुर, सिखड़ी, कमलहा, बेलवा, पूरेनंदा, सकलपुर, पूराशिवा, दिलावलपुर सहित आसपास के अन्य गांव में ग्रामीणों के लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा रहे हैं। 

लगेगा वटरप्रूफ पंडाल 
बरकी में जनसभा स्थल पर साफ-सफाई व अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए सफाई कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने का काम भी किया जा रहा है। सभास्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, मंच व सेफ हाउस के अलावा हेलीपैड और वाहन पार्किंग स्थल का काम 16 दिसंबर की देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story