नामांकन से पहले काशी में होगा मोदी का रोड-शो, लंका से विश्वनाथ धाम तक काशीवासी करेंगे ग्रैंड वेलकम

pm modi road show
WhatsApp Channel Join Now

- लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पीएम करेंगे रोड-शो की शुरुआत
- अस्सी, सोनारपुरा, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर तक जाएंगे 
- पीएम मोदी के रोड-शो और नामांकन को सफल बनाने में जी-जान से जुटा संगठन 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामांकन के पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री का 13 मई को रोड शो होगा। लंका स्थित बीएचयू गेट पर मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। रोड-शो श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा। रोड शो को भव्य बनाने की तैयारी में संगठन जुट गया है। मोदी के स्वागत के लिए  विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न समुदायों की ओर से भाजपा कार्यालय में संपर्क किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए संगठन की ओर से भी तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को सम्पन्न हुई लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक में क्षेत्र केअध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यर्पण कर प्रारंभ होगा। अस्सी,सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉलिंडोर तक जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा। फूल बरसाए जाएंगे। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। कल वाराणसी संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें आयोजित की गयी है। इसके बाद एक दिन में सभी 21 मंडलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी। इस रोड शो में लाखों  कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लक्ष्य के साथ संगठन तैयारी में जुटा हुआ है। 
 

बैठक में लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, मंत्री रवींद्र जायसवाल व डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालू" ,लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी,लोकसभा संयोजक व पुर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढ़े, महापौर अशोक तिवारी,विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव, जिला व महानगर प्रभारी एवं एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी अशोक धवन व धर्मेन्द्र राय, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, राकेश त्रिवेदी,नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी,आलोक श्रीवास्तव, अशोक पटेल,वंश नारायण पटेल आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story