बनारस स्टेशन से चलेगी वाराणसी-आगरा वंदेभारत ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे रवाना 

banaras station
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगरा-बनारस के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का संचालन कैंट की बजाय बनारस स्टेशन से किया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव कैंट स्टेशन पर नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 15 सितंबर को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। 

वाराणसी कैंट स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेनों का संचालन होता है। पहली बार होगा, जब कोई सेमीस्पीड वंदेभारत ट्रेन बनारस स्टेशन से संचालित होगी। बनारस स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का माडल स्टेशन है। ऐसे में बनारस-आगरा वंदेभारत ट्रेन का संचालन बनारस स्टेशन से किए जाने की योजना है। 

पूर्वोत्तर रेल अधिकारियों के अनुसार 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसमें बनारस-आगरा वंदे भारत भी शामिल है। बनारस स्टेशन से अपराह्न 3.20 बजे वंदे भारत खुलेगी और प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टूंडला होते हुए रात 10.20 बजे आगरा पहुंचेगी। उधर से सुबह छह बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। दो से तीन दिन के अंदर ट्रेन का नंबर, किराया समेत आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story