वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 7 नवंबर को वाराणसी आएंगे। पीएम बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 8 नवंबर की सुबह 8 बजे बनारस रेलवे स्टेशन से खजुहारों के लिए चलने वाली वंदेभारत समेत चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर मंडलायुक्त एस राजलिंगम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा ने तैयारी देखी। इस दौरान सुरक्षा और यातायात को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री 7 नवंबर की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। वे बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं 8 नवंबर की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम बनारस स्टेशन से खजुराहो के लिए चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ ही तीन अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। अन्य ट्रेनें दूसरे स्टेशनों से चलेंगी। प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम बनारस स्टेशन पर लगभग 5 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की जा रही है। पीएम के भ्रमण वाले रूट में पड़ने वाले मकान, दुकान, होटलों, ढाबों का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। पुलिस पीएम के दो दिवसीय दौरे को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है।

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि पीएम के आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। उनके आगमन और भ्रमण के दौरान रूट डायवर्जन लागू रहेगा। शासन और उच्चाधिकारियों की मंशा के अनुरूप यह प्रयास किया जाएगा कि जनता को आवागमन में कम से कम अवरोधों का सामना करना पड़े। कोशिश रहेगी कि शहर में कही भी जाम की समस्या न प्रकट होने पाए।



