पीएम खाएंगे बनारसी पान, परोसी जाएगी बनारस की मशहूर मलइयो
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए गेस्ट हाउस को विशेष तरीके से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के खान-पान का मेन्यू में तैयार है। इसमें बनारस के विशेष खाद्य पदार्थों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री बनारसी पान खाएंगे। वहीं उन्हें बनारस की मशहूर मलइयों भी परोसी जाएगी।
पीएम मोदी के नाश्ता, रात के भोजन और सुबह के नाश्ते का मेन्यू तैयार किया गया है। इसमें पीएम को 17 दिसंबर की शाम को गुजराती कचौड़ी, ढोकला, वेज कटलेट, चाय, फ्रेश जूस और नारियल पानी दिया जाएगा। रात के भोजन में टमाटर सूप, लौकी की सब्जी, चना मेथी पालक की सब्जी, कढ़ाई पनीर, वेज खिचड़ी, गुजराती कढ़ी, अरहर दाल, झाल फ्रेजी, प्लेन राइस, तवा रोटी, पापड़, सलाद विद लेमन, अचार, मिक्स फ्रूट, दही, गाय का दूध होगा। मिठाई में छेना पायस, गाजर का हलवा और बनारसी पान रखा जाएगा। 18 दिसंबर की सुबह नाश्ते में थेपला, उपमा, बनारसी कचौड़ी-सब्जी, जलेबी, गुजराती पोहा, खाखरा, दही, मैरी बिस्किट के साथ चाय, मिक्स फ्रूट, ब्रेड बटर, जैम, नारियल पानी और मलइयो परोसी जाएगी।
पीएम मोदी के लिए तैयार किए गए कमरे के एक हिस्से में व्यायाम व योग के लिए जरूरी संसाधन रखवाए गए हैं। पीएम के कमरे में डबल के बेड के अलावा दो तरफ सोफे भी रखवाए गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व कक्ष संख्या 12 व 13 के पर्दे, चादर सहित अन्य सामान बदले गए हैं। आधा दर्जन केयर टेकरों को ट्रेनिंग भी दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।