काशीवासियों का आभार जताने आएंगे मोदी, 11 को बरेका ग्राउंड में करेंगे जनसभा, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का लेंगे आशीर्वाद
वाराणसी। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद काशीवासियों का आभार जताने आएंगे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी 11 जून को वाराणसी आएंगे। यहां कार्यकर्ताओं व काशीवासियों का चुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार काशी कार्यक्रम में आभार जताएंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन व मां गंगा की आरती करेंगे। इसको लेकर संगठन और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
पीएम बरेका ग्राउंड में आभार काशी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें 50 हजार से ज्यादा काशीवासियों के पहुंचने की उम्मीद है। तीसरी बार काशी से जीत के बाद उनसे संवाद करेंगे और भविष्य की योजनाएं भी गिनाएंगे। देश के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद नरेन्द्र मोदी के काशी दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम के आगमन का अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल तो नहीं आया लेकिन प्रारंभिक सूचना पर सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई है।
पीएम मोदी के आने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेता आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। एसपीजी की एक टीम वाराणसी पहुंच गई है, जो आज बरेका में कार्यक्रम स्थल से लेकर पीएम के रूट का निरीक्षण करेगी। पीएम के कार्यक्रम में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन समेत एक जनसभा प्रस्तावित है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।