पीएम मोदी ने काशी की महिलाओं को बताया किचन का बजट, कहा –गरीब का बेटा मोदी आपके पैसे बचाना चाहता है
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति संवाद में काशी की आधी आबादी को संबोधित करते हुए सरकार की महिलाओं के प्रति योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना आदि का जिक्र करते हुए कहा कि आज महिलाएं घरों की मालकिन बनी हैं।
पीएम ने कहा कि जब मोदी ने माताओं, बहनों और बेटियों के लिए ‘इज्जतघर’ बनवाने की घोषणा की, तो विपक्ष के नेता उनका मजाक उड़ाते थे, कहते थे कि ‘मोदी टॉयलेट बनवाता है। कहा कि मैंने 11 करोड़ टॉयलेट बनवाए हैं। माताओं बहनों के लिए इज्जत घर बनवाया है। मुझे पता था कि मेरी बहन बेटियों के लिए इसकी कितनी जरूरत थी।
कांग्रेस आई, मंहगाई लाई
पीएम मोदी ने महंगाई को लेकर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के सरकारों की पहचान एक गाने से खूब होती थी- महंगाई डायन खाए जात है। ‘कांग्रेस आई महंगाई लाई’ पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार रही होती, तो आज आपकी रसोई का बजट 2 गुना बढ़ जाता। यह बीजेपी है, गरीब का बेटा मोदी ही लगातार प्रयास करता है कि आपका खर्च कम हो और आपकी बचत ज्यादा बढ़े। मोदी ने आपके लिए मुफ्त राशन की योजना चलाई। जिससे गरीब के घर का चूल्हा जलता है। इससे हर घर का सालाना 12 हजार रुपए बच रहा है। आपको जो गैस सिलेंडर मिलता है, उसमें भी 300 रुपए से ज्यादा की बचत हो रही है।
80 हजार घरों को मिलेगी पाइप से रसोई गैस की सप्लाई
पीएम ने कहा कि बनारस में 40 हजार घरों में पाइप से रसोई गैस की सप्लाई होती है। बहुत जल्द ही 80 हजार से ज्यादा घरों को पाइप से गैस मिलने लगेगी, इससे भी बचत बढ़ेगी। पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में काशी में 3 लाख से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद को ऑपरेशन हुआ है। इसमें एक आंख का कम से कम 10 हजार रुपए खर्च होता था, यानी दो आंखों का 20 हजार रुपए। मोदी ने हर परिवार का 10-10 हजार रुपए बचाने का काम किया है।
सस्ती दवाओं से करोड़ों रुपए बचे
पीएम ने कहा कि बनारस में जन औषधि केदो पर 80% डिस्काउंट के साथ सस्ती दवा मिलती है। यानी 100 रुपए की दवा 10 रू०, 15 रू० और 20 रू० में मिल जाती है। सस्ती दवा के कारण बनारस के लोगों का करोड़ों रुपया बचा है। यहां बनारस में गर्भवती महिलाओं को 90 हजार से ज्यादा पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ मिला है। इस योजना के तहत हर गर्भवती महिला को पोषण के लिए सरकार उनके बैंक खाते में 6 हजार रुपए जमा करती है।
आयुष्मान से महिलाओं का ईलाज हुआ आसान: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा लाख लोगों ने मुफ्त ईलाज कराया है। हमारे परिवार के महिलाओं में कितनी बीमारी व कितनी पीड़ा है, माताएं बहनें किसी को बताती नहीं हैं, दर्द सहती रहती है। उन्हें यह लगता है कि दवाओं में पैसा खर्च होगा, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत अब तक अधिकतर महिलाओं ने अपनी बीमारियों का इलाज कराया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।