PM Modi Road Show: नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अग्रसेन युवा मंच बनाएगा स्वागत केंद्र, महादेव के समक्ष होगा कथक व तांडव, दुग्धाभिषेक कर मांगेंगे जीत का आशीर्वाद

PM Modi Road Show
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा समर्थक अत्यंत उत्सुक हैं। इस कार्यक्रम (PM Modi Road Show) को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम के रोड शो के मद्देनजर शहर में विभिन्न प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन काशीवासी कर रहे हैं। 

इसी क्रम में रविवार को श्री अग्रसेन युवा मंच ने प्रधानमंत्री के स्वागत (PM Modi Road Show) हेतु पियरी स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित की। जिसमें पीएम के स्वागत को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम संयोजक हृदेश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत हेतु लंका पर अग्रसेन युवा मंच का स्वागत केंद्र बनाया जा रहा है। इस स्वागत केन्द्र पर महादेव के प्रतीकात्मक शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। आमंत्रित कलाकार शिवलिंग के समक्ष कथक व तांडव की प्रस्तुति देंगे। 

PM Modi Road Show

प्रधानमंत्री के आगमन (PM Modi Road Show) पर उनके समक्ष मंच प्रबन्धन समिति द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री के लिए महादेव से आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा। कार्यकारिणी कमेटी प्रमुख हर्षद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं में अलग उत्साह जोश है, जिसे वे प्रधानमंत्री को समर्पित करते हैं। पीएम के आगमन पर अग्रसेन युवा मंच के सभी पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे।

बैठक में मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल (श्याम के दास), कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक हृदेश अग्रवाल, कार्यकारिणी प्रमुख हर्षद अग्रवाल, के साथ सागर अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, शुभम चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव एवं अन्य की उपस्थिति रही। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story