PM Modi Road Show: 11 पॉइंट्स पर 11 लोग प्रधानमंत्री का करेंगे भव्य स्वागत, योगी सरकार के मंत्री ने बैठक कर बनाई रणनीति
इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को माहेश्वरी समाज, जैन समाज, यादव समाज, वाराणसी खेल संघ, श्री गोवर्धन माता उत्सव समिति, भूमिहार समाज, मारवाड़ी समाज, शिक्षक वर्ग, केंद्रीय ब्राह्मण सभा, रोटरी क्लब, किन्नर समाज, सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं एवम विभिन्न समाज के लोगों से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
डॉ० दयाशंकर मिश्र दयालु ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवम समाज के लोगों से मिलकर कहा कि हमारी काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में बसती है और प्रधानमंत्री ने काशी के विकास के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि मोदीजी ने तीसरी बार फिर काशी को ही अपना संसदीय क्षेत्र चुना है। इसलिए उनके नामांकन के पूर्व आयोजित रोड शो में हम सभी काशीवासी एक साथ मिलकर अनेकता में एकता का संदेश देते हुए उनका भव्य स्वागत करेंगे।
कहा कि प्रत्येक सामाजिक संस्था एवम समाज के लोगों के लिए अलग अलग पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं। अपने प्वाइंट पर हम बेहतर से बेहतर व्यवस्था और इंतजाम कर सकें ये हमारी जिम्मेदारी है। कहा कि रोड शो के बीच पड़ने वाले सभी पॉइंट्स पर हम अलग अलग समाज से जुड़े हुए लोग अपने वेश भूषा के जरिए अपने समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे और शंखनाद, डमरू, नृत्य, संगीत, पुष्प वर्षा के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे।
कहा कि हम सभी अपने अपने पॉइंट्स पर पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अभिवादन करने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर लें। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सहित समाज से जुड़े प्रमुख लोगों में आरके चौधरी, संजीव शाह, प्रदीप तुलस्यान, गौरव राठी, राजेश बाहेती, गोविंद केजरीवाल, दीपक बजाज, गौरी शंकर नेवर, अनुज डीडवानिया, योगेंद्र सिंह नाहर, नीलू मिश्रा, जगजीतन पांडेय, जगतगुरु शिवपूजन शास्त्री, डॉ० अजय तिवारी आदि शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।