‘अब गंगा ही हमार माई हईन’ महिला सम्मेलन में अपनी मां को याद भावुक हुए पीएम

PM Modi in mahila sammelan
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होने अपने ससंदीय क्षेत्र काशी पहुंचे पीएम मोदी अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ‘अब गंगा ही हमार माई हईन’।

प्रधानमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में काशी की 25 हजार महिलाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत हर हर महादेव के नारे से की। उन्होंने कहा कि काशी में राजपाट बाबा विश्वनाथ का है, लेकिन व्यवस्था मां अन्नपूर्णा ही चलाती हैं। 

PM Modi in mahila sammelan

प्रधानमंत्री काशी में अपनी मां को याद कर भी भावुक हुए। उन्होंने कहा कि ‘ई पहली बार हौ, जब हम काशी में नामांकन अपने माई के बिना आयल हई, अब गंगा ही हमार माई हईन’। मैं इसलिए ऐसा कहता हूं क्योंकि मां गंगा ने पहले मुझे बुलाया था, अब मां गंगा ने मुझे गोद लिया है। आज इस आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति मुझे अभिभूत कर रही है। आप सभी अपना कीमती समय निकालकर आई इसके लिए मैं आपका अत्यंत आभारी हूं। 

PM Modi in mahila sammelan

इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में सपा-कांग्रेस की सरकारों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा की सरकारों ने महिलाओं की केवल उपेक्षा की। इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। इंडी गठबंधन वाले महिलाओं का विरोध करते हैं। उनकी सरकार आते ही महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है। बनारस के लोग तो यूपी बिहार दोनों में रहे। जंगलराज से परिचित हैं। पीएम ने कहा कि उनकी सरकारों में बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना पड़ता था। 

PM Modi in mahila sammelan

अब कोई लड़का गलती करके दिखाए, वो हाल करेंगे कि सोच नहीं सकेगा

प्रधानमंत्री ने इस दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बयान का भी उदाहरण दिया। कहा कि सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि ‘लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है’। आज सपा के लड़के गलती करके दिखाएं। योगी जी की सरकार उनका वह हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा नहीं होगा। पीएम ने कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं की चिंता की। 

PM Modi in mahila sammelan

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने इज्जत घर दिए। इसके लिए विपक्षी दल उनका मजाक उड़ाते थे कि ‘मोदी टॉयलेट बनाता है’। पीएम ने कहा कि मैंने 11 करोड़ टॉयलेट बनवाए हैं। माता बहनों के लिए इज्जत घर बनाया है। अब महिलाएं घरों की मालकिन हैं। मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ से भी ज्यादा गरीबों को मकान दिए हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story