काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी को मिला ‘विजयी भव:’ का आशीर्वाद, मुख्य पुजारी ने दिया बाबा का श्रृंगार मुकुट

modi in kashi vishwanath mandir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वाराणसी दौरे पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि-विधान से दर्शन पूजन कर बाबा से लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद माँगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पुजारी ने प्रधानमंत्री को विजयी भव का आशीर्वाद दिया और उनके सिर पर फूलों का मुकुट रखा। 

बताया जा रहा है कि फूलों का मुकुट काफी विशेष है। ज्योतिषाचार्य पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि जब काशी विश्वनाथ का श्रृंगार होता है तो फूलों का मुकुट बनाकर बाबा के मस्तक पर सजाया जाता है। ये वही मुकूट जिसे मंदिर के मुख्य पुजारी ने आशीर्वाद स्वरूप पीएम को पहनाया है और चुनाव में विजयी भव: का आशीर्वाद दिया है।

प्रधानमंत्री काशीपुराधिपति का दर्शन पूजन कर बाहर निकले तो हाथों में बाबा का त्रिशूल उठाये दिखाई दिए। इस दौरान शिवभक्तों ने हर हरा महादेव का जयघोष किया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story