वाराणसी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल और मल्टीलेवल कार पार्किंग का 20 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, तैयारियां शुरू

Varanasi Airport DG System
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल भवन और मल्टीलेवल कार पार्किंग का शिलान्यास 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे काशीवासियों को बड़ी सौगात देंगे। 

शिलान्यास के बाद, नवंबर के पहले सप्ताह से नए टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसमें लगभग एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह टर्मिनल हरित भवन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें जीरो कार्बन उत्सर्जन, ऊर्जा दक्षता और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा। 

नए टर्मिनल में काशी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जाएगा। टर्मिनल की छत पर काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह तीन शिखर होंगे और अंदर की सजावट में काशी की संस्कृति से संबंधित कलाकृतियां होंगी। इसके अलावा, चेक-इन काउंटर्स पर अलकनंदा क्रूज, काशी विश्वनाथ धाम, बीएचयू के सिंह द्वार और सारनाथ की झलक देखने को मिलेगी। 

नया टर्मिनल भवन 75,000 वर्ग मीटर में फैलेगा और एक साथ पांच हजार यात्रियों की आवागमन क्षमता होगी। इसके बन जाने के बाद, एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। वर्तमान में, एयरपोर्ट पर रोजाना 10,000 से 12,000 यात्रियों का आवागमन होता है, जो सालाना करीब 39 से 42 लाख तक पहुंचता है। नए टर्मिनल के बाद यह संख्या एक करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

मल्टीलेवल कार पार्किंग और ओवरब्रिज से यात्रियों को टर्मिनल तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके साथ ही, एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार, आईएलएस कैट थ्री प्रणाली, विमान हेंगर, रडार प्रणाली, कार्गो टर्मिनल, 8 एरो ब्रिज, 72 चेक-इन काउंटर्स और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story