बनारस और चंदौली वालों को जल्द मिलेगी रिंग रोड फेस-2 की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन 

Varanasi Ring Road
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जल्द ही अब काशी और चंदौली को रिंग रोड के जरिए जोड़ा जाएगा। इसकी सौगात भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काशीवासीयों और चंदौलीवासीयों को मिलेगी। रिंग रोड फेस-2 का कार्य चल रहा था, लेकिन गंगा में जल बढ़ाव और बरसात की वजह से रिंग रोड का कार्य रुक गया लेकिन जैसे ही गंगा का बढ़ाव और बरसात रुकेगी, वैसे ही कार्य शुरू हो जाएगा और रिंग रोड का कार्य तेजी से चलेगा जो फरवरी महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। 

IAS Kaushal Raj Sharma

यह जानकारी वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि रिंग रोड फेज 2 और प्रोजेक्ट रिंग रोड का सेकंड पार्ट है, जिसमें संदहा से लेकर NH-2  कहलाने वाले दिल्ली-कोलकाता हाईवे तक का एक सेगमेंट बचा हुआ है। केवल वही पूरा होना बाकी है। उसमें भी मुख्य रूप से गंगा नदी के ऊपर ब्रिज बन रहा है, उसी की देरी की वजह से वह रोड अब तक चालू नहीं हो पाया है। इसके लिए टारगेट जून 2024 तक ही था लेकिन पानी का स्तर ऊपर बढ़ने से लेकर अन्य कारणों की वजह से थोड़ा विलम्ब हुआ है। 

Varanasi Ring Road

उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 6 लेन का है। तीन लेन एक साथ अक्टूबर में और जो तीन लेन बाकी रहेंगी वह फरवरी में खोला जाएगा। इसी के साथ इसपर ट्रैफिक शुरू हो जाए ऐसा टारगेट रखा गया है। इसमें रोड की कनेक्टिविटी पुल के दोनों साइड से ।है वह लगभग पूरा हो चुका है।कार्यदायी संस्था और एनएचएआई के लोग भी तेजी से प्रयास कर रहे हैं। अब केवल ब्रिज का कार्य फरवरी तक यह पूरा का पूरा दोनों साइड से चालू हो जाएगा। 

Varanasi Ring Road

मंडलायुक्त ने बताया कि यह एक मेजर प्रोजेक्ट है, उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।प्रधानमंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास भी किया गया था। बीच में कंपनी चेंज करने की वजह से बाद में पुल के पिलर की डिजाइन चेंज करने की वजह से, इसमें 2 साल अतिरिक्त लगे हैं। नहीं तो यह कार्य बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था। अब लगभग समय आ गया है कि जल्द ही इसको पूरा कराया जाएगा, अक्टूबर में इसको चालू करके फरवरी में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

Varanasi Ring Road

Varanasi Ring Road

Varanasi Ring Road

Varanasi Ring Road

Share this story

News Hub