पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम में बने इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का किया औचक निरीक्षण

sigra stadium
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम में बने इनडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 

sigra stadium

पीएम मोदी राजातालाब के मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मान रैली के पश्चात दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करने के पश्चात वहां पर होने वाली महाआरती में शामिल हुए। तत्पश्चात होने से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रात्रि प्रवास हेतु बीएलडबल्यू रवाना होने के दौरान अचानक सिगरा स्टेडियम पहुंचे और वहां हुए इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। 

sigra stadium

बता दें कि पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को सिगरा इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सौगात दी है।66782.4 स्क्वायर मीटर के बड़े एरिया में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा। यह बड़ी सौगात पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ा वरदान माना जा रहा है। 

sigra stadium

बीते कई वर्षों से उत्तर प्रदेश खेल विभाग की जमीन पर बना डॉ० संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम खस्ताहाल पड़ा हुआ था। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में टारगेट से पहले तैयार किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story