स्वर्वेद मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, फीता काटकर मंदिर का किया उद्घाटन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर पहुंचे। यहां पीएम विहंगम 25 कुंडी महायज्ञ में शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का फीता काट कर उद्घाटन किया।
बताया जा रहा है कि यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर होगा। पीएम के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। यहां प्रधानमंत्री महायज्ञ में शामिल होंगे और इसके बाद बरकी में जनसभा करेंगे।
पीएम स्वर्वेद मंदिर में एक एक बारीकियों को देख रहे हैं। उमरहां का यह महामंदिर दुनिया के सबसे बड़े योग केंद्र के रूप में विकसित होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।