पीएम ने काशी-तमिल संगमम का किया शुभारंभ, कलाकारों ने सुरों में बय़ां की काशी व रामेश्वरम की महिमा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम नमो घाट पर 'काशी तमिल संगमम्' के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की प्रस्तुति देख प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिभूत हो गए। काशी व चेन्नई फाइन आर्ट्स के सदस्यों ने शंखनाद व ऋचा पाठ किया। तमिल गायक, गीतकार व संगीतकार श्री सिड श्रीराम से काशी व रामेश्वरम की महिमा बयां कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

नले
पीएम ने कहा कि तमिलनाडु व काशीवासियों के बीच प्रेम व संबंध अद्भुत व अलग है। काशी व तमिलनाड़ु के रिश्ते भावनात्मक व रचनात्मक हैं। तमिलनाडु से काशी आने का मतलब महादेव के एक घर से दूसरे घर आना। तमिल कलाकार श्री सिड श्रीराम ने काशी व रामेश्वर के अंतरसंबंधों की महिमा को अपने गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने काशी व रामेश्वरं के बीच अपने सुरों से सेतु स्थापित किया। गीत-संगीत से उन्होंने भगवान राम व शिव की स्तुति भी की। कलाकारों की प्रस्तुतियों को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिभूत हो गए। 


इसके पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन, आईआईटी चेन्नई के निदेशक प्रो. कामाकोटि, तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता के. अन्नामलाई मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story