आगरा से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, वाराणसी आगमन पर विधायक व मंत्रियों ने किया भव्य स्वागत
वाराणसी। ताज नगरी आगरा और वाराणसी को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। काशी प्रथम आगमन पर भाजपा विधायकों व मंत्रियों ने इसका भव्य स्वागत किया। इस दौरान वाराणसी के कैंट स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए योगी सरकार में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के काशी से सांसद बनने के बाद से शहर के विकास के लिए 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे में भी तेज गति की ट्रेनों का योगदान दिया है।
वंदे भारत ट्रेन जो पहले दिल्ली तक सीमित थी, अब इसमें 16 की जगह 20 डिब्बे होंगे और इसे बनारस से आगरा और काशी से बैजनाथ धाम तक जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री का मानना है कि समय बेहद कीमती है और इसे बचाने के लिए तेज गति की ट्रेनों की आवश्यकता है। अब देशभर में 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चालू हो चुकी हैं, जो यात्रियों का समय बचाने के साथ ही उन्हें आरामदायक यात्रा का अनुभव भी प्रदान कर रही हैं।
काशीवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके योगदान की सराहना की, जो न केवल काशी के विकास में बल्कि पूरे देश में बेहतर सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।