जानिए बनारस से चलने वाली नई वंदे भारत का शेड्यूल, पीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी। बनारस से नई दिल्ली एक और वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई है। बनारस के दो दिवसीय दौरे पर आए पीएम ने बरकी में आयोजित जनसभा से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई है।
पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद यह ट्रेन दोपहर 2:15 वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन सप्ताह में छह यानि मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। यह ट्रेन ‘बनारस’ स्टेशन से सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके ठीक 55 मिनट बाद यानी 3 बजे नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलेगी। जो रात 11 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।
अभी तक जो पहली वंदे भारत चलती थी, वह बृहस्पतिवार छोड़ बाकी दिन चलती थी। अब नई ट्रेन मंगलवार छोड़ सभी दिन चलेगी। यानी सप्ताह में अब सात दिन यात्री बनारस से नई दिल्ली का सफर वंदे भारत के जरिए कर सकेंगे।
वंदे भारत के बनारस से एक और ट्रेन लांच हो जाने से अब सफर करना आसान हो जाएगा। हमारा व्यापार के सिलसिले में अक्सर दिल्ली आना जाना होता है। ऐसे में बृहस्पतिवार को आवागमन में काफी समस्या होती थी। अब यह सफर आसान हो जाएगा।
- हेमंत कुमार, साड़ी व्यापारी, वाराणसी।
मोदी जी ने नया ट्रेन लांच कर काफी अच्छा काम किया है। इससे अन्य ट्रेनों में भी भीड़ कम होगी। एक वंदे भारत चलने से लोगों को जहां थोड़ी बहुत समस्याएं थी। वहीं दूसरी ट्रेन लांच होने से यह समस्या काफी हद तक कम होगी।
- हिमांशी सिंह, छात्रा, वाराणसी।
नौकरी के सिलसिले में अक्सर नई दिल्ली आना जाना होता है। पहले आने जाने के लिए बृहस्पतिवार को समस्या होती थी। अबी इस नई ट्रेन के बाद यह समस्या समाप्त हो गई। अब सप्ताह के सात दिन बनरस से नई दिल्ली की यात्रा की जा सकती है।
- हेमंत पांडेय, वाराणसी।
See More Photos:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।