PM Modi ने संकटमोचन संगीत समारोह पर जताई प्रसन्नता, आयोजकों को भेजा बधाई संदेश
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संकटमोचन संगीत समारोह (Sankat mochan sangeet samaroh) के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने संदेश भेजकर आयोजकों को बधाई दी। वहीं विश्व प्रसिद्ध व ऐतिहासिक समारोह में शिरकत करने वाले कलाकारों को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम की इस पहल पर संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्रा ने धन्यवाद दिया है।
पीएम ने लिखा है कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान हमारी आस्था के प्रतीक हैं। उनके जीवन और शिक्षाओं से यह संदेश मिलता है कि लक्ष्य कितने भी बड़े हों, आत्मबल, संयम और सत्य के मार्ग पर चलते हुए हम जीवन में अनेक सफलताएं हासिल कर सकते हैं। केसरी नंदन की कृपा से सभी देशवासियों का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे, यही कामना है।
पीएम ने लिखा कि यह जानना सुखद है कि अध्यात्म व ज्ञान की पावन भूमि वाराणसी (Varanasi) में श्री संकट मोचन संगीत समारोह का यह 101वां वर्ष है। अपनी एक सदी की गौरवशाली यात्रा में इस समारोह ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोते हुए हमारी महान परंपरा को निरंतन सुदृढ़ किया है। इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के प्रयास सराहनीय हैं। संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र (Prof. Vishwambharnath Mishra) ने पीएम के संदेश को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर इसके लिए पीएम को धन्यवाद दिया है। महंत ने लिखा है कि नरेन्द्र मोदी को इस बहुमूल्य संदेश के लिए धन्यवाद। यह क्लासिकल म्युजिक (classical music) को बढ़ावा देने और विकास (development) के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।