पीएम मोदी ने प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा के निधन पर जताया दुख, पत्नी को भेजा संदेश

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीएचयू के पूर्व डीन प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने उनकी पत्नी डा. भारती मिश्रा के नाम संदेश भेजा है। इसमें दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। 

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि कौशल किशोर मिश्रा के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री कौशल किशोर मिश्रा ने सार्वजनिक जीवन में सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वह एक प्रबुद्ध विचारक थे जिनकी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक विषयों गहरी पकड़ थी। एक कुशल शिक्षक के रूप में अनेक युवाओं का मार्गदर्शन किया। उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

कौशल किशोर मिश्रा के निधन से आपके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। आज वह सशरीर हमारे साथ नहीं हैं, पर उनकी शिक्षाएं और जीवन मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे। ईश्वर आपके परिवार व शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें। बता दें कि कौशल किशोर मिश्रा का गुरुवार को निधन हो गया था। वे बीएचयू के सरसुंदरलाल अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन के दो दिन बाद पीएम ने शोक संदेश भेजा है।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story