पीएम मोदी ने मिर्जापुर हादसे पर जताया शोक, एक्स पर किया पोस्ट 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेन्द्र मोदी ने मिर्जापुर के कछवां रोड पर हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

नले

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्त होने की कामना की है। लिखा है कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। 

मिर्जापुर के कछवां में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की रात बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर-ट्राली सवार 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घायलों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story