काशी आगमन से पहले ही पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट, जताई उत्सुकता, लिखी ये बात..

pm modi tweet
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार काशी आ रहे हैं। इससे पहले पीएम ने काशी आने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। 

पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘वाराणसी में आज शाम करीब 5 बजे अपने अन्नदाता भाई-बहनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। यहां 'पीएम-किसान' की 17वीं किस्त जारी करने के साथ ही कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करूंगा। इसके बाद गंगा आरती और दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा।‘

pm modi tweet

बता दें कि काशी में पीएम किसानों, पार्टी कार्यकर्ताओं व काशीवासियों को संबोधित करेंगे। कुछ चुनिंदा किसानों से पीएम बात भी कर सकते हैं। साथ ही मंच से बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की धनराशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। वहां गंगा आरती में शामिल होने के साथ ही बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं बुधवार की सुबह रवाना होंगे। पुलिस लाइन से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक आगमन के दौरान पीएम का जगह-जगह ढोल-नगाड़े, डमरू वादन, शंखनाद व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story