पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, किसानों से करेंगे संवाद, सम्मान निधि की देंगे सौगात

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की शाम वाराणसी पहुंच गए। पीएम राजातालाब के समीप मेहदीगंज में किसान सम्मेलन में पूर्वांचल के अन्नदाताओं से संवाद करेंगे। वहीं देश के 9.2 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। पीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल होंगे। 

 vns

तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी काशीवासियों का आभार जताने के लिए अपनी काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम हेलिकाप्टर से राजातालाब के समीप मेहदीगंज में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। पीएम यहां किसानों, पार्टी कार्यकर्ताओं व काशीवासियों को संबोधित करेंगे। कुछ चुनिंदा किसानों से पीएम बात भी कर सकते हैं। साथ ही मंच से बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की धनराशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। 

 vns

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेहदीगंज से हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन हेलिपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट जाएंगे। वहां गंगा आरती में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं बुधवार की सुबह रवाना होंगे। पुलिस लाइन से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक आगमन के दौरान पीएम का जगह-जगह ढोल-नगाड़े, डमरू वादन, शंखनाद व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

vns

vns

vns

vns

vns

D

D

D

D

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story