वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए हुए रवाना

pm in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के मुखिया का भाजपा पदाधिकारियों संग स्वागत किया। प्रधानमंत्री वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने पर वाराणसी प्रथम बार आए हैं। 

pm in varanasi

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचने पर एयरपोर्ट से सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए रवाना हुए। इस दौरान पीएम मोदी रोड शो भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का उनके संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ता उत्साहित मन से पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं। 

पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद वह अगले दिन रविवार की सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।

pm in varanasi

एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग के बीच प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए 38 स्वागत प्वॉइंट बनाए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर से बरेका के बीच भी तीन स्थलों पर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी है। जिसके तहत सबसे पहले लहरतारा कैंसर हॉस्पिटल, उसके बाद मंडुवाडीह क्षेत्र स्थित बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और अंत में बरेका मेन गेट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। 

इन स्थानों पर भी होगा पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए विभिन्न स्थान निर्धारित किये गये हैं। जिसके तहत गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल, भोजूबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यद्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, रामकटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग, चौक एवं काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट आदि स्थानों पर पीएम मोदी का स्वागत करने की तैयारी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story