सौगातों का पिटारा लेकर PM मोदी पहुंचे अपनी काशी, एयरपोर्ट से बरेका तक होगा भव्य स्वागत 

d
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सौगातों का पिटारा लेकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम बरेका (BLW) गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास (Sant Ravidas) जन्मस्थली पर आयोजित संत शिरोमणि के जयंती समारोह में शामिल होंगे। वहीं करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री काशीवासियों को 14 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

s

प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट (Babatpur Airport) पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। पीएम बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं संग मीटिंग कर सकते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं व काशीवासियों ने 43वें दौरे पर काशी आ रहे पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी की है। एयरपोर्ट से लेकर बरेका गेस्ट हाउस तक पीएम का स्वागत किया जाएगा। पीएम एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक 25 किलोमीटर रोड-शो करेंगे। इस दौरान छह स्थानों पर पीएम के स्वागत की विशेष तैयारी है। 

s

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद प्रधानमंत्री 18 घंटे के प्रवास पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार की सुबह सबसे पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन जाएंगे। वहां सांसद खेलकूद, फोटोग्राफी, ज्ञान व संस्कृति प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचेंगे। यहां संत शिरोमणि की प्रतिमा के सामने शीश नवाएंगे। वहीं संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही म्यूजिमय की नींव रखेंगे। पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

pm

प्रधानमंत्री दोपहर बाद पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वाराणसी समेत पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

वाराणसी-बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, सड़क मार्ग से गेस्ट हाउस जा रहे प्रधानमंत्री मोदी.  जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत  गुलाब की पंखुड़ियों से पीएम मोदी का स्वागत  2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं पीएम मोदी  काशी को 14316 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story