बरकी पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित, काशीवासियों को देंगे सौगात 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सेवापुरी विधानसभा के बरकी (Barki) पहुंच गए हैं। पीएम यहां थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं काशीवासियों को 19 हजार करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। इसमें परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है। पीएम की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। 

 barki

प्रधानमंत्री उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर में आयोजित धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए। वहीं 19 वर्षों में बनकर तैयार सात मंजिला भव्य मंदिर का लोकार्पण किया। इसके बाद वायुसेना के हेलीकाप्टर से बरकी जनसभा स्थल पहुंचे। पीएम मंच से जनता को संबोधित करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 

 barki

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं 
प्रधानमंत्री द्वारा जिन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा उनमें लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर 4 लेन एवं 2 रेल उपरगामी सेतु, 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड एवं पुलिस लाइन में 150 बेड की क्षमता की बैरक, अलईपुर में 132/33 केवी एमवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण, न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन के मध्य डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण, इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन,  जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन, बैतालपुर, देवरिया पेट्रोलियम डीपो में सुविधाओं का विस्तारीकरण शामिल है।

 barki

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
प्रधानमंत्री वाराणसी से जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर पार्क, मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम टर्मिनल, वाराणसी भदोही एनएच 731बी (पैकेज 2) का चौड़ीकरण, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाएं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड वाला क्रिटिकल केयर अस्पताल, 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नवीन समेकित माध्यमिक आवासीय विद्यालय, वाराणसी में 8 गंगा घाटों का पुनर्विकास, वाराणसी शहर में अलईपुर एवं नक्खीघाट के पास रेल लाइन पर सब वे शामिल हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story