बरेका पहुंचे पीएम मोदी, पदाधिकारियों संग बैठक कर चुनावी तैयारियों की लेंगे थाह
Updated: Mar 9, 2024, 21:43 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद बरेका पहुंचे। जहां वह पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनावी तैयारियों की थाह लेंगे। इसके बाद पीएम बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दे सकते हैं। पीएम मोदी बरेका में रात्रि विश्राम करने के पश्चात् रविवार सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन पूजन कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। वहीं पीएम ने एयरपोर्ट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा, शंखनाद व डमरू वादन से उनका स्वागत किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा से तीसरी बार बीजेपी प्रत्याशी घोषित हुए हैं। जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में अतिउत्साह है।