पीएम मोदी पहुंचे विश्वनाथ धाम, बाबा का लेंगे आशीर्वाद, लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच चुके हैं। पीएम बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन और शयन आरती करेंगे। देशवासियों की सुख-समृद्धि के साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर काशी विश्वनाथ धाम समेत आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है।
वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पीएम का यह पहला काशी दौरा है। पीएम शाम के वक्त काशी पहुंचे। इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। बाबतपुर एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम आने के दौरान प्रधानमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का उनकी काशी में स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। विश्वनाथ धाम से बरेका जाते समय भी पीएम का कई स्थानों पर स्वागत होगा। इसके लिए बीजेपी ने प्वाइंट चिह्नित किए हैं। पीएम बरेका में पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग मीटिंग कर लोकसभा चुनाव की तैयारी भी परखेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।