प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रुद्राक्ष, प्रबुद्ध सम्मेलन में करेंगे चुनाव की बात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामांकन के बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई थी। पीएम कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की रणनीति बताएंगे।
नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। उन्होंने पहले दिन सोमवार को वाराणसी में रोड-शो किया। इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार की सुबह पीएम ने दशाश्वमेध घाट पहुंचकर मां गंगा का पूजन और आरती की। मां गंगा का आशीर्वाद लेकर क्रूज से नमो घाट के लिए रवाना हुए।
पीएम ने काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन किया। इसके बाद नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व भाजपा और राजग के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग चर्चा करेंगे। उन्हें बूथ प्रबंधन के साथ ही जीत का मंत्र भी देंगे। सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सुबह से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम रुद्राक्ष पहुंचने लगा था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच-परखकर उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।