बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे रात्रि विश्राम, कल जनसभा को करेंगे संबोधित, देंगे करोड़ों की सौगात  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। पीएम यहां रात्रि विश्राम करेंगे। इसको लेकर गेस्ट हाउस में तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री के लिए विशेष मेन्यू से लेकर व्यायाम व योग तक के इंतजाम किए गए हैं। पीएम देर रात काशी में विकास परियोजनाओं का अवलोकन कर सकते हैं। वहीं गेस्ट हाउस में काशी के प्रबुद्धजनों से बात कर विकास कार्यों पर फीडबैक भी ले सकते हैं। 

vns

प्रधानमंत्री सोमवार को उमरहां में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। वहीं सेवापुरी के बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पूर्वांचल को साधने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के मिशन 2024 का शंखनाद होगा। प्रधानमंत्री मंच से काशीवासियों को 19 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

vns

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन जुटा हुआ है। जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की योजना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके जरिये संगठन दमखम दिखाएगा। वहीं विपक्षी दलों को भी संदेश देने की कोशिश होगी।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story