पीएम मोदी और सीएम योगी ने की 'बनारस की शान' शेख जिशान की तारीफ, ट्रिपल जंप में रिकॉर्ड तोड़कर रचा है इतिहास

े
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी के युवा एथलीट शेख जिशान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में ट्रिपल जंप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। कुछ दिन पहले बिहार के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिशान ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का ध्यान खींचा। वहीं शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी इस उपलब्धि की जमकर तारीफ की, जिसने वाराणसी के लिए गर्व का क्षण पैदा किया है। एक ऑटो चालक के बेटे की यह उपलब्धि शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

जिशान के पिता अमीनुद्दीन मुंबई में ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। दो भाइयों और तीन बहनों के साथ आर्थिक तंगी का सामना करने के बावजूद जिशान ने अपने सपनों को उड़ान दी। गांव में खेलते हुए शुरू हुआ उनका एथलेटिक्स के प्रति जुनून उन्हें वाराणसी के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम तक ले गया, जहां वे जुलाई 2022 से खेल विभाग उत्तर प्रदेश के एथलेटिक्स छात्रावास में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके कोच डॉ. मंजूर आलम अंसारी ने उनकी प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 122वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिशान के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर जिशान की उपलब्धि को उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और संकल्पशक्ति का परिणाम बताया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ‘खेलो इंडिया’ का विजन उत्तर प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है। जिशान की इस उपलब्धि ने वाराणसी को गौरवान्वित किया है और स्थानीय खेल समुदाय में नया उत्साह जगाया है।

Share this story