प्रधानमंत्री की बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ वर्चुअली टिफिन बैठक

modi in vns
WhatsApp Channel Join Now

- लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे पीएम 
- अंतिम चरण में है वाराणासी लोकसभा सीट के लिए चुनाव
- पीएम मोदी तीसरी बार बनारस से हैं लोकसभा प्रत्याशी

वाराणसी। प्रधानमंत्री व वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी रविवार 31 मार्च को वर्चुअली टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। इस दौरान चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। पीएम टिफिन बैठक के जरिये अपनेपन की डोर से कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर जीत की गारंटी पर बात करेंगे। चुनावी रणनीति पर कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 31 मार्च को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी 660 पोलिंग स्टेशनों के अनुसार होने वाली टिफिन बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे एवं संवाद करेंगे। सायं काल 4.30 बजे से आयोजित टिफिन बैठक में पेज प्रमुख, पेज समिति सदस्य, पन्ना प्रमुख, बूथ समिति सदस्य, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, पोलिंग स्टेशन पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला एवं मंडल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। क्षेत्र अध्यक्ष के अनुसार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पांचो विधान सभाओ में पीएम मोदी कार्यकर्ताओ संग संवाद करेंगे। 
 

 

भाजपा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण इस टिफिन बैठक की वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। अपेक्षित कार्यकर्ताओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य भी अंतिम चरण में है। जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले की दोनो विधान सभाओ क्रमशः रोहनिया एवं सेवापुरी में पोलिंग स्टेशन वाइज टिफिन बैठक स्थल का चयन किया जा चुका है। सभी कार्यकर्ताओं को बैठक स्थल पर सायं काल 4.00 बजे तक पहुंचने  को कहा गया है। इसकी जानकारी भाजपा काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story