काशी में पीएम का जीआई क्राफ्ट से अभिवादन, सीएम योगी ने भेंट किया मेडल रिपोजी से बने हॉकी, फुटबॉल और बैट-बॉल
वाराणसी। दीपावली के पूर्व वाराणसी आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को विशेष जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) शिल्प उपहार भेंट किया। इस दौरान, वाराणसी के पांच जीआई क्राफ्ट्स से बने उपहारों से प्रधानमंत्री को विशेष सम्मानित किया गया। इससे स्थानीय बुनकरों और शिल्पकारों में खुशी दिखी।
पद्मश्री जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि प्रधानमंत्री को सिगरा स्टेडियम में भेंट किए गए इन स्मृति चिह्नों में काशी के पारंपरिक शिल्प की अनूठी छाप है। खेल से जुड़े इन मोमेंटो में बैट, बाल, फुटबॉल, और हॉकी शामिल हैं। इन्हें मेटल रिपोजी में पियरी के निवासी सोनू कुमार और संजय कसेरा ने नक्काशी कर सजाया। बनारसी मीनाकारी की कारीगरी स्टेट अवार्ड विजेता अमरनाथ वर्मा और अरुण वर्मा द्वारा की गई, जो इन शिल्पों पर विशेष मीना का उपयोग कर उन्हें और भी आकर्षक बना दिया।
यह मोमेंटो लकड़ी की जीआई वुड कार्विंग क्राफ्ट पर आधारित था, जिसकी ऊंचाई 24 इंच और चौड़ाई 21 इंच थी। इसे बनाने में 10 दिन की कुशल शिल्पकारी लगी। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री को भेंट किए गए अंगवस्त्र पर पारंपरिक खेल जैसे कुश्ती, नौकायन, मार्शल आर्ट, जूडो, तलवारबाजी, और वेट लिफ्टिंग आदि की कढ़ाई की गई थी। लल्लापुरा निवासी सादाब आलम और उनकी टीम ने बनारसी वस्त्र पर जरदोजी कारीगरी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए "ॐ नमः शिवाय" उकेरा। मोमेंटो और अंगवस्त्र, दोनों में कुल मिलाकर तीन और दो जीआई क्राफ्ट्स का मिश्रण किया गया था। इन अद्वितीय स्मृति चिन्हों को देख प्रधानमंत्री अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने इन्हें खुशी-खुशी इसे स्वीकार किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।