पीएम ने बरेका निर्मित 10,000वां लोकोमोटिव राष्ट्र को किया समर्पित, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इंजन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस रेल इंजन कारखाना की ओर से निर्मित 10,000वां लोकोमोटिव WAP7 राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने बरकी में आयोजित जनसभा के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर और रिमोट के जरिये लोकोमोटिव का लोकार्पण किया। यह इंजन आरटीआईएस-वास्तविक समय सूचना प्रणाली, गर्मियों के लिए वातानुकूलित ड्राइवर कैब, सर्दियों के दौरान ड्राइवर के लिए गर्म हवा का प्रावधान, HOG- ट्रेन लाइटिंग के लिए हेड ऑन जेनरेशन, रिजेनरेटिव ब्रेक सिस्टम जैसी प्रमुख विशेषताओं लैस है। इसकी रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

vns
10,000वां एसी-एसी 6000 हार्सपावर पैसेंजर लोकोमोटिव WAP7-37638 साउथ सेंट्रल रेलवे के लालागुडा इलेक्ट्रिक लोको शेड को भेजा जा रहा है। दिसम्बर 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री ने डूअल कैब डीजल लोकोमोटिव WDP4D को हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने लोको उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से “मेक इन इंडिया” का मंत्र दिया था। तब से बरेका न सिर्फ आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेजी से दौड़ा, बल्कि और शक्तिशाली इंजन बनाने में सफलता भी मिली। इसका परिणाम है कि बरेका ने 10,000वां लोकोमोटिव बनाकर इतिहास रच दिया। 

लोकार्पण के दौरान बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  रणवीर सिंह चौहान, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर-विद्युत लोको अनील कुमार जैन, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, मुख्य विद्युत इंजीनियर-लोको अरूण कुमार शर्मा, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर एमके सिंह, मुख्य  यांत्रिक इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य  यांत्रिक इंजीनियर-उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के साथ ही संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव, सदस्य कर्मचारी परिषद अमित यादव, अमित कुमार, संतोष कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह, नवीन सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story