बिना नक्शा पास कराए 50 बीघा में हो रही थी प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने चलवाया बुलडोजर, अवैध निर्माण सील
वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने 50 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दी। वहीं अवैध निर्माण सील करा दिया। बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए निर्माण पर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की गई। इससे निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।

जोन-4 की प्रवर्तन टीम ने नगर नियोजक प्रभात कुमार की ओर से चिह्नित 23 अवैध प्लॉटिंग में से तीन स्थानों पर लगभग 50 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। वार्ड-नगवां, थाना-रोहनिया: अज्ञात व्यक्तियों, राम नरेश पटेल, रामजी पटेल व अन्य द्वारा 10 बीघा, सदलपुर/हासापुर में राम नरेश पटेल, रामजी पटेल और देवनाथ बिंद व अन्य द्वारा 30 बीघा और कादीपुर में देवनाथ बिंद, विजय बिंद व अन्य द्वारा 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता आरके सिंह और पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
इसके अलावा जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने वार्ड-सिकरौल में बिना मानचित्र स्वीकृति के ओपी पांडेय द्वारा पीडब्ल्यूडी कार्यालय मार्ग पर 300 वर्गमीटर भूखंड पर बने G+3 भवन में आंतरिक परिवर्तन करते हुए इसे होटल का स्वरूप देने की कोशिश पर कार्रवाई की। इस अवैध निर्माण को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत सील कर थाना कैंट की पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया। इस दौरान जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश और अवर अभियंता विजय सिंह मौजूद रहे।

