वाराणसी में बिना नक्शा पास कराए 3 बीघा में हो रही थी प्लॉटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ विकास प्राधिकरण (वीडीए) की कार्रवाई लगातार जारी है। उपाध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को जोन-1, वार्ड-सिकरौल क्षेत्र में दो स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन दल ने जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

वार्ड-सिकरौल के मौजा-एढ़े, रिंग रोड के उत्तर (त्रिमूर्ति टावर के सामने, पूरब दिशा) में रुद्रेश पांडेय द्वारा लगभग 1.5 बीघा भूमि पर बिना लेआउट स्वीकृति के अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार, प्रवर्तन दल, सभी सुपरवाइजर और पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। 

वहीं अरविंद पांडेय द्वारा उसी स्थान और समान क्षेत्रफल (1.5 बीघा) पर बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी गई थी। प्राधिकरण की टीम ने यहां भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को पूरी तरह हटा दिया। अभियान के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत लेआउट या मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण, खरीद-बिक्री या प्लॉटिंग करना गैरकानूनी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया।

Share this story