जोन स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ
वाराणसी। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, वाराणसी मण्डल की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत वाराणसी जोन स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन डा. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर में किया गया। इसका उद्घाटन राज्य मंत्री मुख्य अतिथि डा दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु ने किया। प्रतियोगिता के दौरान पहले दिन एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलन विधा (सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग) में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। विशिष्ट अतिथि शिव कुमार संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के जनपद-वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र के खिलाड़ियों के प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण अश्वनी त्रिपाठी मंडल प्रभारी पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के कर कमल द्वारा किया गया।
इन्होंने मारी बाजी
सब जूनियर पुरुष वर्ग
800 मीटर दौड़ में अनिल बिंद गाजीपुर प्रथम, मैनुद्दीन चंदौली द्वितीय, मुकेश सोनभद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद में स्वप्निल कुमार जौनपुर प्रथम, विकास सोनकर सोनभद्र द्वितीय, आलोक यादव मऊ तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में शौर्य सिंह बलिया प्रथम, आलोक उपाध्याय आजमगढ़ द्वितीय, प्रशान्त खरवार चंदौली तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर महिला वर्ग
100 मीटर दौड़ में पलक यादव चंदौली प्रथम, आंचल मिर्जापुर द्वितीय, स्नेहा मऊ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में स्नेहा मऊ प्रथम, साक्षी यादव मिर्जापुर द्वितीय, सोनी कुमारी चंदौली तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकूद में पलक यादव चंदौली प्रथम, रतीमा वाराणसी द्वितीय, सीता गौतम भदोही तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में अपर्णा सिंह गाजीपुर प्रथम, नेहा यादव आजमगढ़ द्वितीय, कनिका मिर्जापुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग पुरुष में
100 मीटर दौड़ में गौरव कुमार यादव आजमगढ़, प्रथम, अनु कुमार वर्मा मिर्जापुर, द्वितीय, अमित शर्मा चंदौली तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अखिलेश यादव गाजीपुर प्रथम, हिमांशु यादव वाराणसी द्वितीय, अमित शर्मा चंदौली तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में शिव कुमार निषाद जौनपुर प्रथम, अमरदीप पाल चंदौली द्वितीय, शिवम उपाध्याय वाराणसी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में बाबू लाल सोनभद्र प्रथम, पवन राजभर गाजीपुर द्वितीय, बालेश्वर चंदौली तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में रोहित सिंह यादव गाजीपुर प्रथम, आदेश यादव जौनपुर द्वितीय, विशाल पटेल वाराणसी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग महिला में
100 मीटर दौड़ में शारदा भारद्वाज मऊ प्रथम, वैशाली चंदौली द्वितीय, ज्योति गौतम भदोही तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में वैशाली चंदौली प्रथम, कोमल यादव जौनपुर द्वितीय, आराध्या वाराणसी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में कोमल यादव जौनपुर प्रथम, आराध्या वाराणसी द्वितीय, ज्योति गौतम भदोही तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में मनीषा चंदौली प्रथम, सोनी वाराणसी द्वितीय, अंजली गुप्ता भदोही तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग पुरुष
100 मीटर दौड़ में कार्तिकेय भदोही प्रथम, दीपक चंदौली द्वितीय, सचिन यादव जौनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में कार्तिकेय भदोही प्रथम, उमेश यादव चंदौली द्वितीय, रोहित यादव जौनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में अंकित चंदौली प्रथम, सचिन यादव जौनपुर द्वितीय, विश्वजीत यादव सोनभद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में अंकित चंदौली प्रथम, अशोक गोंड जौनपुर द्वितीय, राम प्रवेश सोनभद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग महिला
100 मीटर दौड़ में सकीना बानो आजमगढ़ जिले प्रथम, निशा पटेल वाराणसी द्वितीय, उजाला पटेल मिर्जापुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सकीना बानो आजमगढ़ प्रथम, बबिता गाजीपुर द्वितीय, खुशबू सरोज मिर्जापुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में खुशबू सरोज मिर्जापुर प्रथम, मुस्कान बानो आजमगढ़ द्वितीय, खुशबू सोनभद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में खुशबू सरोज मिर्जापुर प्रथम, शिवानी मौर्या वाराणसी द्वितीय, खुशबू सोनभद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मनोज कुमार उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, अजय कुमार सिंह, अशोक उपाध्याय मिर्जापुर एवं अन्य जनपदों के भी अधिकारियों कर्मचारियों का उपस्थित रहे। कुंजन सिंह, मदन लाल सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक, विवेक रंजन यादव, विवेक सिंह, भारत शुभम साहू, सुश्री रागिनी सिंह, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी वाराणसी, बिरेंद्र प्रताप सिंह, महफूज अली खान, हरिशंकर, जितेन्द्र कुमार यादव आदि रहे।
कल होगी कबड्डी
प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को कबड्डी एवं वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जोन स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।