सीवर जाम व अन्य समस्याओं से त्रस्त महिलाओं ने जलकल के जेई का किया घेराव, कहा – पीने के पानी के बजाय आ रहा सीवर का पानी

Varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
-    विकास का शिलापट्ट लग गया, लेकिन काम नहीं हुआ

-    जो कार्य हुआ भी, तो वह आधा अधूरा
-    महीनों से लोग सीवर और सड़क की समस्या से जूझ रहे
-    दक्षिणी विधानसभा के शिवाला वार्ड में समस्याओं का अंबार

वाराणसी। शहर में सीवर जाम व जलजमाव एक बड़ी समस्या हो गई है। एक ओर जहां काशी में हजारों करोड़ की परियोजनाओं के माध्यम से विकास की गंगा बहाई जा रही है। लेकिन काशी में जलजमाव विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गये विकास कार्यों की पोल खोल रहा है। 

Varanasi news

इसी क्रम में बुधवार को भेलूपुर क्षेत्र के जैन मंदिर के पास महिलाओं ने जलकल के जेई दीपक सिंह का घेराव लिया। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि वह लोग कई माह से पानी सीवर और सड़क मार्ग की दुर्दशा से जूझ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद उनकी समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया गया। इस लेकर वहां की जनता में काफी आक्रोश है। 

Varanasi news

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क मार्ग को कई माह से खोद कर सिर्फ मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। वहां पर लगे पत्थरों के चौकों को भी हटा दिया गया है। जिससे मार्ग काफी खराब हो गया है और इस समय बरसात में जब थोड़ा सा भी पानी पड़ जाता है तो चलना काफी कठिन कार्य हो जाता है। बताया कि यहां पर मेयर अशोक तिवारी द्वारा विकास कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसका शिलापट्ट भी लगा दिया गया है। यह कार्य होली तक पूर्ण करना था, परंतु होली बीते कई माह हो गए, अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका। 

Varanasi news

बताया जा रहा है कि जलकल विभाग द्वारा दक्षिणी विधानसभा के भेलूपुर वार्ड अन्तर्गत शिवाला वार्ड में जैन तीर्थ क्षेत्र बी.3/80 से हनुमान मन्दिर, शिवाला तक सीवर लाइन बदलने का कार्य (कार्य की लम्बाई- 150 मी०) 12 लाख रुपए स्वीकृत किया गया था। कार्य का लोकार्पण फरवरी 2024 में किया गया था। 

Varanasi news

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले कई माह से यहां पर सीवर लाइन और जल पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। परंतु कई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्य को पूर्ण नहीं किया गया। जो कार्य हुआ है, वह भी आधा अधूरा है। लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, पीने वाला पानी जिनके घरों तक पहुंच भी रहा है, तो उसमें सीवर का गंदा पानी पहुंच रहा है। जिसके कारण स्थानीय नागरिक और महिलाएं काफी आक्रोशित थे। 

Varanasi news


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story