पितृपक्ष: गंगा घाट पर पितरों की आत्मा की शांति के लिए किया गया पिंडदान, सप्तमी तिथि पर जुटी भारी भीड़

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पितृपक्ष के सातवें दिन मृतक लोगों के परिजनों ने गंगा घाटों पर अपने पितरों का तर्पण किया। इस दौरान सुबह से ही पिशाचमोचन समेत गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ एकत्रित रही। लोगों ने गंगा घाट पर अपने पितरों को जल देकर पुरोहितों, पंडितों के माध्यम से पूजन अर्चन कर घरों में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान लोगों ने दान पुण्य भी किया।

seventh day of Pitru Paksha

सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष के सप्तमी तिथि को इस पूजन करने से जहां पितृ खुश होते हैं, वहीं घर-परिवार में भी सुख शांति बनी रहती है। सप्तमी तिथि के अवसर पर भारी संख्या में सुबह से ही गंगा घाटों पर मौजूद रहे। 

seventh day of Pitru Paksha

दशाश्वमेध घाट पर तर्पण करा रहे पुरोहित वासुदेव महाराज ने बताया कि यह पितरों का महीना चल रहा है। इसमें विधि विधान से पितरों की पूजा की जाती है। पितरों को प्रसन्न करने के लिए पिंडदान किया जाता है। इसमें पितरों को लौंग, धूप, कपूर, पेड़ा नहीं चढ़ाया जाता है। इस पूजा में पितरों को केवल पिंड दान किया जाता है। सनातन धर्म में अश्विनी कृष्ण पक्ष से अमावस्या तक पितरों का दिन ‘पितृपक्ष’ होता है।

देखें तस्वीरें

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

seventh day of Pitru Paksha

 

 

Share this story