संदहा रिंगरोड चौराहे पर खोदा गया गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा दावत
May 18, 2023, 19:08 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। चिरईगांव विकास खंड में वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर संदहां रिंगरोड चौराहे के समीप सड़क किनारे गैस पाइप लाईन के लिए खोदा गया गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और गेल के अधिकारी इस समस्या से अवगत होने के बाद भी अनभिज्ञ बने हुए हैं।
संदहां चौराहे के आसपास के दुकानदारों का कहना है कि गेल कम्पनी की ओर से डाली गयी गैस पाईपलाइन के लिए लगभग दो सप्ताह पूर्व खोदा गया गड्ढा अभी तक नहीं पाटा गया है। इससे कभी दुर्घटना हो सकती है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की पेट्रोलिंग गाड़ी आती है और देखकर चली जाती है। पेट्रोलिंग अधिकारी राजीव सिंह का कहना है कि गेल वालों से उसे पाटने के लिए कहे हैं। इन कावयदों के बाद भी गड्ढे पाटे नही जा सके हैं।

